बैतूल। गुड़ी पाड़वा से राम नवमी तक चले बैतूलबाजार में राम उत्सव कार्यक्रम का रविवार रामनवमी के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा एवं भंडारे के साथ समापन हुआ।
बजरंगदल के बैतूल विभाग सह संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि प्रतिवर्ष बैतूलबाजार नगर के बाजार चौक पर गुड़ी पड़वा के दिन राम दरबार की स्थापना कर नवरात्रि भर सुबह शाम आरती होती है एवं अंतिम दिन नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।
रविवार को रामनवमी पर बाजार चौक से निकली शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः बाजार चौक पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर के सभी धार्मिक बंधु शोभायात्रा में उपस्थित रहे एवं नगरवासियो द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
श्री गावंडे ने आगे बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए संगठन द्वारा श्रीराम जाप का कार्यक्रम भी गुड़ी पाड़वा से चल रहा है जो कि हनुमान जयंती तक चलता रहेंगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद बैतूल ग्रामीण प्रखण्ड मंत्री राजू ठाकुर,संयोजक चंचल राजपूत,सह-संयोजक राजा रावत, मनीष रघुवंशी, बनवारी मालवीय,नीलेश पवार,राजवीर सरले, विक्रम चौहान,विजय बोकडे,विनोद लोखंडे,नितिन सरले,गगन गाडगे,दुर्गेश भारती, रवी बोखारे,अभिषेक सोनी, अमित सावनेर,चन्दू नखरिया,सचिन राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।