बैतूल। मध्य प्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच बैतूल इकाई के संयोजक विनय डोंगरे ने बताया कि बैतूल जिले में लगभग एक माह चल रहे आंदोलन जिसमें कर्मचारियों से संबंधित सभी प्रमुख मांगे जैसे संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, संविधान नीति निर्धारण,एवं निष्कासितो की बहाली इत्यादि पर मुख्यमंत्री के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित की गई है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में महापंचायत बुलाने का आश्वासन दिया है जिसके कारण संविदा कर्मचारियों की प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। श्री डोंगरे ने बताया कि संगठन के प्रदेश संयोजक दिनेश सिंह तोमर का ऐसा मानना है कि संविदा महापंचायत में मुख्यमंत्री की घोषणा से यदि संगठन असंतुष्ट रहा तो स्थगित की गई हड़ताल पुन: शुरू कर दी जाएगी। संयोजक श्री डोंगरे में मुख्यमंत्री का आभार माना व संगठन के सभी पदाधिकारियों को भी साथियों को आंदोलन को सही दिशा देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे सभी साथियों का जिनका सहयोग आंदोलन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से संगठन को मिला इस सहयोग के लिये भी उनका आभार व्यक्त किया गया।