बैतूल। मप्र रा’य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय बैतूल के सहयोग से एवं आयोजक योर्स सोशल सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना रामपुर भतोड़ी परियोजना के तत्वावधान में एक दिवसीय अप्रवासी मजदूरों का (सोर्स माइग्रेट लेबर) स्वास्थ्य शिविर ग्राम फोफल्या में संपन्न हुआ। शिविर में डॉ.राजू चौकीकर लेब टेक्नीशयन एएनएम एएनएम चन्द्रकली पंवार ने अपनी सेवाएं दी। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग तीन सैंकड़ा से अधिक मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही शिविर में एचआईवी, वीडीआरएल की जांच भी की गई। शिविर में प्रमुख रूप से टीआई परियोजना से निर्देश मदरेले,वैभव मालवीय, मिथलेश चढ़ोकार, सहित वन विभाग की ओर से धर्मेन्द्र वेद, एमएस पंवार, देवेन्द्र गाडग़े आदि उपस्थित थे।