बैतूल। प्रियंका गांधी कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नसीर बेग मिर्जा, उपाध्यक्ष तोहीद आलम की सहमति से संगठक के मप्र कार्यवाहक अध्यक्ष शमीम खान व महासचिव रमेश भाटिया के निर्देश पर जिला अध्यक्ष कल्लु सिंग रघुवंशी ने आमला-सारणी विधानसभा का अध्यक्ष हिदायत खान को नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर विधानसभा अध्यक्ष गगन गायकवाड़, राकेश गुप्ता, प्रदीप चौकीकर, विशाल सरले, संतोष खातरकर, संजु सोनी, वसीम खान, तिरूपति जोशी, गंगा प्रसाद मिश्रा, साबिर मंसूरी, बंटी देशमुख, रिंकु कुंभारे, प्रवीण तिवारी, अंकित लोखंडे, अशफाक खान, आसीफ खान मंसूर अली, मोहित देशमुख, योगेश चढ़ोकार आदि ने बधाई दी है।