बैतूल। हनुमान मंदिर समिति गर्ग कॉलोनी बैतूल, शारदा मंदिर समिति वैष्णव मंदिर, बैतूल, सांई मंदिर, राम मंदिर समिति राम नगर बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार बैतूल शहर गर्ग कॉलोनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री हनुमान जी महाराज जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस संबंध में राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि 31 मार्च दिन शनिवार, शाम 5 बजे गर्ग कॉलोनी हुनमान मंदिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मनमोहक झांकिया, बाल हनुमान के दर्शन एवं ब’चों द्वारा शौर्य प्रदर्शन, गरबा, नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। संजु सोलंकी ने बताया कि यह यात्रा गर्ग कॉलोनी हनुमान मंदिर से शारदा मंदिर, वैष्णव मंदिर, सांई मंदिर होते हुए राम मंदिर राम नगर में राम जी के दर्शन कर ध्वजा अर्पित कर गंज क्षेत्र के लिए रवाना होगी। शाम 7 बजे बड़ी माता मंदिर पेट्रोल पंप पर महा आरती, वहां से कांतिशिवा चौक, शनि मंदिर, कश्मीर चौक, बाबू चौक से लोहिया वार्ड चौक से बिजासनी माता माता चौक से दिल बहार चौक पर टेंट ऐसोसिएशन द्वारा महाआरती, महाप्रसादी वितरण पश्चात यात्रा स्टेशन रोड से वापसी गर्ग कॉलोनी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर भगवान श्री हनुमान जी महाराज की आरती एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है। अंशुल राजपूत ने सभी से सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है।