बैतूल। प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर कोठी बाजार से निकलकर गंज माता मंदिर पर पहुंचने वाली श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी भगवान रथयात्रा के लिये आकर्षक रथ बनकर तैयार हो चुका है।
आज अपरान्ह चार बजे पंडित वेदप्रकाश शर्मा द्वारा रथ का विधिवत पूजन-हवन कर भगवान बालाजी को समर्पण किया जाएगा। पिछले पांच वर्षों से लतादेवी तालमपुरिया के सहयोग से रथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाता रहा है। इस वर्ष रथ को विशेष रूप से नागपुर के कलाकारों द्वारा तैयार कर इसे महाभारतकालीन शैली में सजाया गया है। समिति के शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि रथ की डिजाईन इंजीनियर उपेंद्र वाहने एवं साज स”ाा नागपुर के मोहम्मद कारविन पेंटर के साथ स्थानीय कलाकार श्याम सोनी द्वारा की गई है।