बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज बैतूल की जिला कार्यकारिणी की बैठक मांईड्स आई इंटरनेशनल स्कूल विनाबा नगर बैतूल में संपन्न हुई। बैठक में जिला राठौर मिलन समारोह कार्यक्रम भैंसदेही में एक अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें राठौर समाज की 48 इकाईयों सहित सामाजिक बंधुओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आव्हन किया गया। इस मौके पर समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि समारोह के दौरान राठौर समाज की कु.रिया सुरेश राठौर का चयन आईईएस के पद पर और कु.रागिनी अशोक राठौर चिचोली का डीएसपी के पद पर चयन होने पर सम्मान किया जाएगा। दोनो ही बेटियों ने समाज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है और आशा की जाती है कि समाज के युवा उनसे प्रेरणा लेंगे। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी राठौर समाज द्वारा 50 स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ का शुभारंभ एक अप्रैल को भैंसदेही से किया जा रहा है। बैठक में उमेश राठौर, बद्री राठौर, दिलीप राठौर, आशीष राठौर, ऋषभ राठौर,सोहनलाल राठौर, कमलेश राठौर, गोल्डी राठौर, गंगा राठौर, आनंद राठौर, प्रमोद राठौर, महेश राठौर, मधु राठौर, दिनेश राठौर, लखन राठौर, राकेश राठौर, सन्नी राठौर, विक्की राठौर, अमित राठौर आदि मौजूद थे।