बैतूल। पटवारी संघ का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन केशर बाग गंज बैतूल मेें प्रांतीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल, प्रांतीय मार्गदर्शक काका कोदरसिंह मौर्य, प्रांतीय संयोजक प्रभात श्रीवास्तव के आतिथ्य में और जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रांतीय कार्यकारिणी के माध्यम से 2800 ग्रेड पे विभागीय नायब तहसीलदार की परीक्षा एवं डीपीसी के माध्यम से प्रमोशन के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर बालाघाट जिला अध्यक्ष गिरधारी भगत, होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी, होशंगाबाद जिला अध्यक्ष अंजु नारोलिया, सिवनी जिला अध्यक्ष पारस ठाकुर, मुरैना से गौरीशंकर सिकरवार, सिवनीमालवा से कृपालसिंह, होशंगाबाद से श्वेता गौर, महेन्द्र मालवी, देवेन्द्र पारधी, बालाघाट से ओंमकार सिंह भलावी, बैतूल जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, नेपाल मानकर, रमेश अमझरे, हरिओम गौर, रामकिशोर इवने, महेश मालवी, अनिल सावरकर, इमरतलाल धुर्वे, जिला सचिव चन्द्रभान बारस्कर, दिगम्बर बारस्कर, प्रांतीय संगठन मंत्री केशवकांत कोसे, सहित जिले के पटवारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।