रामसेतु के पत्थर,अमरावती का ढोल और महाभारतकालीन शैली का रथ होगा आक र्षण का केंद्र
बैतूल
आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जाएगी। न्यू बैतूल स्कूल ग्रांउड हनुमान मंदिर से शाम पांच बजे प्रारंभ होकर यह रथ यात्रा गंज के बड़े माता मंदिर पर जाकर संपन्न होगी। हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर यह यात्रा थाना रोड,लल्ली चौक,बस स्टैंड,मुल्लाजी पेट्रोल पंप होते हुए शिवाजी चौक से होकर लश्करे चिकित्सालय के सामने से होते हुए गंज पहुंचेगी। यहां से गंज का भ्रमण करते हुए बीजासनी माता मंदिर के सामने से होकर दिलबहार चौक,बस स्टैँड गंज से होते हुए बड़े माता मंदिर पर पहुंचेगी। लगातार सातवे वर्ष में प्रवेश कर रही इस रथ यात्रा का स्वरूप हर वर्ष विशाल आयोजन के रूप में बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि इस रथ यात्रा में श्रद्धालु नंगे पैर चलकर बालाजी के रथ को खीेंचते हैं और अपनी मन्नत पूरी करने के लिये बाबा के समक्ष अर्जियां भी लगाते है जिन्हे समिति द्वारा राजस्थान के श्री घाटा मेंहदीपुर धाम पहुंचाया जाता है। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा महाआरती भी की जाती है,महाआरती के बाद मेंहदीपुर बालाजी से विशेष रूप से लाये गये पवित्र जल के छींटे भी श्रद्धालुओं को दिये जाते है। समिति के मीडिया प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर धाम में विराजित श्री बालाजी भगवान की प्रतिमा के सीने से प्रवाहित इस जलधारा का जल प्रतिवर्ष बैतूूल लाया जाता है ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र जल के स्पर्श मात्र से अनेक प्रकार की बाधाएं और संकट दूर होते है।
इस प्रकार लगा सकते हैं अर्जियां
समिति के कलश दीक्षित ने बताया कि बालाजी सरकार के समक्ष अपनी अर्जी लगाने के लिये कुछ चावल के दाने,दस रूपये का सिक्का और एक कागज पर अपनी मन्नत लिखकर एक छोटे लाल कपड़े में लिखकर बालाजी के रथ पर अर्पित कर दें। ये अर्जियां मेंहदीपुर धाम पहुचायी जाती है। पिछले छह वर्षो से श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा के माध्यम से भेजी गयी अर्जियां पहुंचाई जाती है। लगातार हर वर्ष इन अर्जियों की संख्या भी बढ़ती जा रही और अनेक श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने के बाद वे बालाजी के दर्शनों के लिये भी जा चुके है।
अमरावती के युवक युवतियों का ढोल आकर्षण का केंद्र
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रथयात्रा को आकर्षक स्वरूप देने हेतु देश के विभिन्न हिस्सों से कला मंडलियों को बुलाया जाता है। समिति के विनोद परिहार ने बताया कि इस बार अमरावती से लगभग 60 सदस्यों वाले ढोल गु्रप रूद्रशंभू को बुलवाया गया है। इस गु्रप में लड़के एवं लड़किया बड़े बड़े ढोल गले में टांग कर नृत्य करते हुए बजाते है। इस दल में ें 30 ढोल,8 ताशे,2 ध्वज आकर्षण का केंद्र होंगे। इस ग्रुप के सभी वादक युवा है जो कि इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
रथयात्रा में रामसेतु के पत्थर तैरेंगे पानी में
ये पहला मौका होगा जब बैतूल के किसी आयोजन में श्रद्धालुओं को रामसेतु के पत्थर पानी में तैरते हुए देखने को मिलेंगे। समिति के हरीश गावंडे ने बताया कि रथ यात्रा में एक बड़े पानी के जार में रामेश्वरम से लाए गये रामसेतु के कुछ पत्थर जो इस जार में डाले जाएंगे। इस जार में श्रद्धालुओं को तैरते हुए उन पत्थरों के दर्शन हो सकेंगे मान्यता है कि लंका पर चढ़ाई करते समय नल और नील द्वारा रामनाम लिखकर पानी में तैरा दिये गये थे। मान्यता है कि ये पत्थर आज भी पानी मे डूबते नहीं है।
60 फीट लंबे ट्राले पर होगा चलित जागरण
रथ यात्रा के साथ एक विशालकाय ट्राले पर गायक कलाकार बालाजी के भजनों से समां बांधेगे। समिति के दीपक चौरसिया ने बताया कि कानपुर से भगवान बालाजी के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देने के लिये करीब 20 कलाकारों का दल पहुंच रहा है। बालाजी जागरण समिति उरई के ये कलाकार रथयात्रा में चलित जागरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुरों के माध्यम से बालाजी की भक्ति सराबोर करेंगे।
प्रदेश भाजपा पदाधिकारी राजोरिया और झाला पहुंचेगे आज
इस बार रथ यात्रा में शामिल होने के लिये भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल राजोरिया,भजयुमो के प्रदेश महामंत्री कृष्णपाल सिंह झाला एवं उज्जैन भाजपा के युवा नेता विजय दीक्षित विशेष तौर पर इस आयोजन में शामिल होने के लिये बैतूल आ रहे है। उनके दोपहर तक बैतूल पहुंचने की संभावना है।
चार सालों से लतादेवी करवा रही रथ की तैयारी
पिछले चार वर्षों से लतादेवी तालमपुरिया के सहयोग से रथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाता रहा है। इस वर्ष रथ को विशेष रूप से नागपुर के कलाकारों द्वारा तैयार कर इसे महाभारतकालीन शैली में सजाया गया है। समिति के शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि रथ की डिजाईन इंजिनियर उपेंद्र वाहने एवं साज सज्जा नागपुर के मोहम्मद कारविन पेंटर के साथ स्थानीय कलाकार श्याम सोनी द्वारा की गई है
रथयात्रा के दौरान यहां होगी महाआरती
समिति के संदीप तलेड़ा ने बताया कि श्री बालाजी महाराज की प्रथम महाआरती रथयात्रा प्रारंभ स्थल स्थित हनुमान मंदिर पर होगी। दूसरी थाना रोड स्थित एडवोकेट उत्तम दीक्षित के निवास के समक्ष,तीसरी लल्ली चौक पर,चौथी बीजासनी माता मंदिर गंज,पांचवी रथयात्रा समाप्ति स्थल बड़े माता मंदिर गंज में होगी। समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से इन महाआरतियों में शामिल होने की अपील की है।