बैतूल। भारतीय मजदूर संघ से सम्बध आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश महामंत्री केपी सिंह मप्र भोपाल,आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की प्रदेश महामंत्री श्रीमती यामिनी पाटिल के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से उनके निवास पर भेंटकर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की निम्नलिखित मांगो व समस्या पर चर्चा की। जिस पर श्री चौहान ने 8 अप्रैल, रविवार को जम्बुरी मैदान पर महापंचायत की बात कही। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की बैतूल जिला अध्यक्ष गुंता उइके ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को शासकीय कर्मचारी बनाया जाए, जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाए, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु दो वर्ष बढाई जाए,सेवा निवूर्ती पर एक मुश्त राशि सा पेंशन का प्रावधान किया जाए, सुपरवाईजर पर सीधे नियुक्ति की जाए,मीनि आंगनवाडी कार्यकर्ता को मैन कार्यकर्ता पर पदोन्नत किया जाए को श्री चौहान के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होने महापंचायत में मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया। गुंता उइके ने प्रदेश की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ कार्यकर्ताओं को इस महापंचायत में उपस्थित होने की अपील की है।