बैतूल। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली द्वारा सिंगतॉम (सिक्किम) में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर 3 अप्रैल से प्रारंभ होगा। शिविर में सहभागिता के बैतूल से युवाओं का दल रविवार को रवाना हुआ। दल में गजेन्द्र पंवार, रोशन दुबे, योगेश मंडरे, अविनाश जावलकर, मदन यादव, रोहित जोटे, दिलीप चौहान, नरेन्द्र ठाकुर, निलेश कुमार, आकांक्षा धाड़से, प्रियंका पोरते, नेहा राठौर, आभा धाड़से, ‘योति चरपे, मनीषा भारती, अंबिका धाड़से, श्रेया लोखंडे शामिल हैं। मप्र दल का नेतृत्व निलेश कुमार और गजेन्द्र पंवार करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना के जिला सचिव प्रवीण परिहार ने बताया कि गांधीवादी विचारक डॉ.एसएन सुब्बाराव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में भारत की संतान, टेलैंट एक्सचेंज, भाषा, युवा संस्कृति, श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक परिचर्चा संपन्न की जाएगी। दल को डॉ.महेन्द्र गिरी, शिरीष सोनी, गणेश धोटे, प्रवीण परिहार, पवन कुंभारे ने पुष्पगु’छ देकर विदा किया।