बैतूल। हनुमान जन्मोत्सव पर अखाड़े के साथ हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर राजेन्द्र वार्ड चुन्नी ढ़ाना बैतूल गंज से अखंड रामायण समाप्ति के बाद विशाल भंडारा प्रसादी का वितरण कर निकाली गई। शोभायात्रा में चल झांकी में श्रीरामचन्द्र जी की विशाल प्रतिमा, हनुमान जी रथ में सवार, माता रानी व राम लक्ष्मण सीता की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं अखाड़े के पहलवानों ने अपने हैरत अंग्रेज प्रदर्शन से सबको रोमांचित कर दिया। शोभायात्रा का संचालन समिति कोषा अध्यक्ष साहबलाल रावत द्वारा किया गया। समिति के सोहनलाल राठौर ने बताया कि कांतिशिवा चौक, शनि मंदिर, कश्मीर चौक, बाबू चौक, लोहिया वार्ड चौक, दिल बहार चौक, टेंट ऐसोसिएशन द्वारा शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया साथ ही बिजासनी माता मंदिर पर मंदिर समिति के दीपक शर्मा द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर, हनुमान जी की आरती कर मिष्ठान वितरण कर अभिनंदन किया। समिति अध्यक्ष मोंटू शर्मा ने समिति की ओर से उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होने कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग दिया।