कलेक्टर साहब से मिलकर यह बैठक की गई उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमारी तरफसे इंतजाम करवाएं जाएंगे 2अप्रैल 2018 सोमवार को 2 घंटे ज्यादा काम करना है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के स मान में सभी देशभक्त मैदान में 2 अप्रैल 2018 को उच्चतम न्यायालय के मान स मान के रक्षा के लिए भारत बन्द असफल करवाना है । भारत बंद का मतलब माननीय न्यायालय की अवमानना है, जिस एक्रोसिटी एक्ट (जो कि पूर्णत: एक तरफा था जिसका दुरुपयोग ज्यादा था)पर फैसला माननीय न्यायालय दे चुका है उसे जोर जबदस्ती या दबाव बना कर पुन: लागू कराने के प्रयास किये जा रहे है जो कि पूर्णत: गलत व अनुचित है। यदि कोई समस्या है तो न्याय संगत नीतिगत न्यायालय में अपील की जाए, भारत बंद करना, तोडफ़ोड़ या असामाजिक गतिविधियां करना क्या उचित है। जिन बंधुओ की दुकानों को बंद कराया जाए, कृपया कर वे बंद करने वाले व्यक्ति या पार्टी से लिखित में लें किस कारण से बंद कराया जा रहा है । और यदि तोडफ़ोड़ करते हैं तो मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करें और माननीय सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस दाखिल करें। अगर आवश्यकता पड़ी तो एकजुट होकर माननीय न्यायालय के स मान में पूरा सवर्ण समाज, स्पाक्स संगठन के नेतृत्व में बड़ी सं या में एक ज्ञापन सौपेगा।
पूरे देश में हर एक व्यापारी, कारोबारी, अनारक्षित वर्ग आरक्षण का शिकार है ऐसे में जब हमारे एक होने की आवश्यकता है तो बिल्कुल देर मत करिए।अपने परिचित सभी लोगो तक यह संदेश पहुंचाना आपकी जि मेदारी है। जागो, संगठित हो जाओ। एक विशेष बात और यह कि कल ये लोग आपके सामने हाथ जोड़कर या पैर पकड़कर आपसे कहेंगे कि 5 मिनट के लिए ही सही बंद कर लो परन्तु याद रखिये 5 मिनट के लिए भी अपनी दुकान या प्रतिष्ठान बंद नही करना है।आपका यह कार्य हमारी न्यायपालिका के प्रति हमारा आभार होगा।संकल्प ले कि कल भारत बंद तो दूर बैतूल ही बंद ना रहे। आपके सहयोग हेतु अपील कर्ता
बैतूल जनरल एवं किराना संघ,थोक व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ,ऑटो मोबाईल संघ,सीमेंट लोहा व्यापारी संघ,पेट्रोल पंप अशोशिएसन,औषधि विक्रेता संघ,कप?ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ, होटल व्यापारी संघ,स्पाक्स संगठन,ब्राह्मण समाज,क्षत्रिय समाज, अग्रवाल समाज,राठौर समाज,जैन समाज,साहू समाज,सोनी समाज,कुनबी समाज,पवार समाज,आदि सहित आरक्षण शोषित विद्यार्थी, एक्रोसिटी पीडि़त समुदाय व सामान्य जन बैतूल