बैतूल। अग्रसेन स्कूल गंज बैतूल की कक्षा पहली की छात्रा आर्शिया नूरानी ने 4 विषयों में शतप्रतिशत अंक लेते 4 सौ में से 4 सौ अंक प्राप्त करते हुए कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समाजसेवी अल्लारखा नूरानी की पोती एवं मेडिकल व्यवसायी इरफान नूरानी की बेटी आर्शिया की इस उपलब्धि पर उनके शाला के शिक्षकों, परिजनों और ईष्टमित्रों ने बधाई दी है।