बैतूल। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज युवा ईकाई द्वारा आगामी 19 मई को बैतूल में आयोजित किए जाने वाले रा’य स्तरीय विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को रामकृष्ण कॉलेज खंजनपुर में जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय के आतिथ्य में और महेशचंद्र आर्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन हेतू जिले भर के सामाजिक बंधुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई और आयोजन के लिए सभी की राय ली गई। बैठक में कलार समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष सदन आर्य, कलार समाज के सचिव नेमीचंद मालवीय, केके मालवीय, रामेश्वर मालवीय, महिला ईकाई जिला अध्यक्ष श्रीमति ङ्क्षबदु मालवीय, युवा ईकाई जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, रघुनाथ मालवीय, डॉ. नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला युवा सचिव निर्देश मदरेले मंचासीन थे।
युवा ईकाई के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने कहा कि आगामी 19 मई को बैतूल नगर से भगवान सहस्त्रबाहू की कर्मस्थली महेश्वर को कलचुरी धाम घोषित किए जाने की मुहिम शुरू की जाएगी। सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारी के साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारी और प्रदेश भर से विवाह योग्य युवक-युवती शामिल होंगे। श्री आर्य ने कहा कि कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ ही जिले के सभी सामाजिक बंधुओं की जानकारी होगी। इसका एक एप भी बनाया जाएगा जिसमें एक क्लिक पर जिले में निवासरत किसी भी सामाजिक बंधु की जानकारी सामने आ जाएगी।
आयोजन की सफलता के लिए जित्तू पटेल, नेमीचंद मालवीय, बिंदू मालवीय, नवनीत मालवीय, विजय मालवीय, मनमोहन मालवीय ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार समिति, अतिथि व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, धन संग्रहण समिति, भोजन व्यवस्था समिति का गठन कर सामाजिक बंधुओं को जिम्मेदारियां दी गई।
बैठक के अंत में पत्रकार कृष्णकांत आर्य, अध्यापक रविकांत आर्य के पिताजी पाढर निवासी सेवानिवृत्त पटवारी गोकुल प्रसाद आर्य, मोतीवार्ड बैतूल,निवासी संजू जैसवाल, रिंकू जैसवाल की माताजी श्रीमती कुसुम बद्रीप्रसाद जैसवाल, युवा कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम शिवहरे की माताजी और मुलताई निवासी अशोक शिवहरे की नानी श्रीमती कुसुम बाई के दुखद निधन पर सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा दो मिनट का मौन रख समाज की ओर से भावभीनि श्रद्धांजली दी गई। बैठक में अतिथियों के साथ ही राजकुमार आर्य, सचिन राय, पुलकित मालवीय, दीपक मालवीय, नवीन बिहारिया, पम्मा बिहारे, सुनील राय,जितेन्द्र मालवीय, शिवम मालवीय, नरेन्द्र चौकसे, अखलेश पटेल, खेमराज सूर्यवंशी, जगदीश आर्य, पिंटू बिहारिया, नितेश आंवलेकर, अशोक मालवीय, राहुल मालवीय, मिलीन्द आर्य, डॉ. सुमित मदरेले, महेन्द्र मोना आर्य, जगदीश मालवीय, कैलाश आर्य, राहुल आर्य, सुबोध जैसवाल, नीलेश मालवीय सहित जिले भर से एक सैकड़ा पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नेमीचंद मालवीय एवं आभार प्रदर्शन युवा ईकाई जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने किया।