बैतूल। हिन्दु ग्रंथों में कहा गया है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। ऐसे में भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाने के लिए सभी को आगे आकर सहयोग करना करना होगा। समय रहते पानी की एक-एक बूंद के महत्व को समझ कर बचाना होगा। यह बुधवार को गौठाना में अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा के तत्वावधान में प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कही। श्री खंडेलवाल ने कहा कि किराड़ समाज द्वारा पूरे जिले में 25 स्थानों पर प्याऊ के माध्यम से पानी पिलाना निश्चित ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तुलसीदास पटेल व महासभा के जिला अध्यक्ष कलवा सेठ ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को आगे आकर पानी को बचाना होगा, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व आभार दयाल पटेल हारोड़े ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धमसु लिल्लोरे, मगन पटेल, तुलसीदास पटेल, फूलचंद सिमैय्या, मदनलाल डढोरे, दयाल पटेल, केशो डढोरे, भरत सूर्यवंशी, मनोहर लिल्लोरे, कमलेश डढोरे, केसी लिल्लोरे, राजा सूर्यवंशी, पंचम डढोरे आदि उपस्थित थे।