बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 6 अप्रैल, शुक्रवार, संत श्री आशारामजी आश्रम, चिखलार बैतूल में संत आशारामजी बापू का 82 वां अवतरण दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से सेवाकार्य करते हुए मनाया जाएगा। युवा सेवा संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि सर्वप्रथम 5 अप्रैल, गुरूवार प्रात: 8:15 बजे जिला अस्पताल बैतूल में रोगियों को अंकुरित आहार का वितरण किया जाएगा व 6 अप्रैल शुक्रवार प्रात: 9 बजे से संत आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में श्री सदगुरु पादुका पूजन,श्री आशारामायण पाठ, ध्यान,भजन-कीर्तन, सत्संग के बाद दोपहर 12 बजे 83 दीपक प्र”ावलित कर महाआरती की जाएगी और भंडारा प्रसादी का वितरण होगा साथ ही रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1 बजे से शीतल शरबत का वितरण भी किया जाएगा। श्री मदान ने जिले के समस्त साधकों व धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रमों में अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।