चिचोली-महिला बाल विकास विभाग सभाग्रह मे सीइओ सहायक कलेक्टर नेहा मारव्या तहसीलदार अल्का इक्का नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना मालवीय खंड अंतोदय शंकर राव चडोकार पार्षद कविता आर्य ने स्वरसती पुजा कर कार्यशाला का शुभारभ किया पश्चात नेहा मारव्या शिक्षा के सम्बध मे जानकारी ली अल्का इक्का बालिकायंे से कहा की आगे आकर माता पिता को तथा आस पास परिवेटा मेआकर बाल विवाह होता है तो स्वम बालिकाओ इसकी सुचना आगनवाडी कार्य कर्ता को देना होगा सुलोचना मालवीय बेटी को मजबूत करे आज की बालिका कल की माता है।
अतः शरीर से स्वास्थ्य होना चाहिए एन के चैधरी बालिका बडते पौधो की तरह ही जिनका हमेशा ध्यान रखे वही बालिका की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए तथा लडको की 21 वर्ष आवश्यक होनी चाहिए ताकि उनके जीवन मे कोई परिशानी न हो सके चडोकार बालिका को सामने आना होगा तभी अपना क्षेत्र विकास होगा तथा बाल विवाह को रोके मंच संचालक सुशीला आर्य ने किया |