बैतूल। बैतूल समाधान सेवा समिति के तत्वावधान में दीर्घायु चिकित्सालय लिंक रोड में कल 8 अप्रैल रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ नागपुर डॉ.आदित्य बोथरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ नागपुर डॉ.श्रुति बोथरा, पाइल्स विशेषज्ञ डॉ.हक, पंचकर्म एवं पाईल्स विशेषज्ञ डॉ.विक्रम साबले अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा न्योरोपैथी, नेत्र रोग, हड्डी रोग, वात, लकवा, मोटामा, पाइल्स, फिशर, भगंदर जैसी जटिल बीमारियों की चिकित्सा की जाएगी। दीर्घायु चिकित्सालय के संचालन डॉ.विक्रम साबले ने शिविर का लाभ लेने की अपील की है।