बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार संत श्री आशारामजी आश्रम,चिखलार बैतूल में संत श्रीआशारामजी बापू का 82 वां अवतरण दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से सेवाकार्य करते हुए मनाया गया। युवा सेवा संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि गुरूवार को प्रात: 8:30 बजे जिला अस्पताल बैतूल में रोगियों को अंकुरित आहार का वितरण किया गया व बापूजी के अवतरण दिवस पर शुक्रवार प्रात: 10 बजे से संत आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में श्री सदगुरु पादुका पूजन,श्री आशारामायण पाठ, ध्यान,भजन-कीर्तन, सत्संग के बाद दोपहर 12 बजे 83 दीपक प्रज्जवलित कर महाआरती की गई साथ ही विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ।आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के इंद्रदेव कवडकर, राकेश पठारे,अजय देवकते,आर.आर.अनेराव,सुरेंद्र कुंभारे,अनूप मालवी,देवेंद्र कडू,महादेव सोनी,तरुण बारस्कर, रविकांत आर्य,पंकज चवरिया,विक्रम अहाके, शिवाजी उइके,आशा भूमरकर,ज्योति मालवी,कल्पना पवार, विमला राठौर,रूपा विश्वकर्मा,रामबाई इवने, सुभद्रा बाई उइके, भारत जागृति मोर्चा के माणिक भाई देशमुख सहित अन्य साधकों के सहयोग सराहनीय रहा।