बैतूल.आज10 अप्रैल मंगलवार को होने वाले भारत बंद को समर्थन नहीं करने का एलान बैतूल के व्यापारियों ने किया है। इस संबंध में आज व्यापारियों ने एसपी से भी मुलाकात कर अपने फैसले की जानकारी दी। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को हुए बंद का भी बैतूल के व्यापारियों और सामान्य नागरिक संगठन ने विरोध किया था। अब जब 10 अप्रैल को कल फिर बंद का ऐलान किया गया तो व्यापारियों ने फिर इसका विरोध किया। आज व्यापारी दोपहर को एसपी साकेत पांडे से मिले और दुकानें खुली रखने का ऐलान करने की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि हम व्यापारियों को पूरी सुरक्षा देंगे।
मंगलवार को भी खुला रहेगा कोठीबाजार
व्यापारियों ने शादी आदि का सीजन होते हुए गुमाश्ता कानून में छूट देने की मांग की। इस पर एसपी श्री साकेत पांडे ने कलेक्टर शशांक मिश्र से बात की। कलेक्टर ने छूट का आश्वासन दिया। इसके बाद यह तय किया गया कि आज मंगलवार को भी कोठीबाजार खुला रहेगा। इन व्यापारियों में जिला थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के राजकुमार अग्रवाल, जनरल एवं किराना संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, कपड़ा एवं रेडीमेड संघ के अध्यक्ष संजय पगारिया,बबलू खुराना,सतीश इदनानी,धर्मेंद्र मेहता आदि शामिल थे।