बैतूल। आज 12 अप्रैल, गुरूवार को प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक विश्वकर्मा मंदिर परिसर गंज बैतूल में एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक प्रशांत खाड़े ने बताया कि ग्रेटर कैलाश मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर द्वारा आयोजित इस शिविर में ह्रदय रोग एवं ह्रदय शल्य चिकित्सा डॉ.विनीत पाण्डेय, डॉ.पुनीत गोयल, पेट रोग एवं पेट के कैंसर विशेषज्ञ डॉ.अमोल पाटिल, डॉ.अचल अग्रवाल, ब”ाों के किडनी एवं मूत्र रोग एवं जन्मजात विकृति विशेषज्ञ डॉ.अद्वैत प्रकाश, यूरोलॉजी एवं नेफरोलॉजी किडनी व मूत्र रोग डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.अनिल बंडी, घुटना व कुल्हा जोड़ प्रत्यारण डॉ. शाहनवाज खान, मुंह एवं गला का कैंसर डॉ.मोहम्मद अखिल, नेफरोलॉजी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्पित नीमा, कार्डियक केयर डॉ. किशोर थोराट, डॉ.विमल दांगी, इंटेनसिव केयर डॉ.मानवीर सिंह, डॉ.अभिषेक गुप्ता, नि:संतान दंपत्ति, कैंसर किमो थैरेपी अपनी सेवाएं देंगे। श्री खाड़े ने उक्त रोंगों से संबंधित मरीजों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।