बैतूल। भारतीय रसोईया महिला स्व सहायता संघ बैतूल, जाग्रति संर्वागीण विकास स्व सहायता समूह संगठन और अटल सेना बैतूल के तत्वावधान में आज 12 अप्रैल, दोपहर 1 बजे शहीद भवन स्टेडियम चौक बैतूल से विशाल महारैली निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस महारैली के संबंध में भारतीय महिला रसोईया स्वसहायता संघ बैतूल के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि गांव-गांव जाकर भारतीय रसोईया महिला संघ की कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा चुका है और महारैली की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष सरला इवने ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे मानदेय नहीं अब वेतन चाहिए, नि:शुल्क फायर बीमा, हर माह वेतन, वर्ष में 2 जोड़ी डे्रस, नियमितिकरण, मध्यान की राशि 4.13 से बढ़ाकर 8 रूपए किए जाए आदि हैं। दयाराम झाड़े, चिंटु ठाकुर, गणपति साहू, आशा कालभोर, सुनीता विश्वकर्मा, शशिकला पाटनकर, साधना जैन, आशा जोशी, राजकुमार सोनी, संगीता सोनी, नासिका साबले, अनिता नागले, निर्मला दवंडे, सोमती साहू, सुगरती इवने, गणेश बारमासे, जगन्नाथ, पुष्पा, वासुदेव, दीपमाला, गीता बारील, सीमा मिश्रा, पन्ने पाटिल, सीमा भूमरकर, इंदिरा सोलंकी, सुनिता नागले, राजकुमारी माली, एकनाथ भूषण, वंदना बारमासे, राजा चौहान, राजाराम चौहान, अनिता वाडाले, लक्ष्मी चौहान, संजु बघेल, शिवकली चौहान, बेबी गुल्हारे, सुनीता हारोड़े, मीना गीद, हरीराम पटने, उमा सोनी, मीरा पंवार, सारू मर्सकोले, धनराज कोडले, अनिता नागले, कविता बामने, लक्की सरदार ने जिले की सभी महिला रसोईयों से महारैली में उपस्थित होने की अपील की है।