आमोद, विकल्प, आर्यन, निर्वाण, निलय, ओजस, राघव, सृष्टि, ट्विंकल, नैनिस
बने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विजेता
बैतूल। बैतूल जिला शतरंज संघ के तत्वावधान मे मिनी जूनियर,जूनियर ( बालक बालिका वर्ग और सीनियर वर्ग कि जिला स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल बैतूल संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बैतूल जिले के 82 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-7ए9,ए11,ए13,ए15 आयु वर्ग के बालक बालिका व सीनियर वर्ग में खेली गई। विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो.महेंद्र गिरी, अध्यक्ष उषभ गोठी ,उपाध्यक्ष श्रीकांत अग्रवाल एवं श्रीमती प्रवीना मनोज द्वारा दिया गया एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर अमित सोनी जिन्होंने प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय नियमो के आधार पर संपन्न करवाई, सब जूनियर वर्ग से प्रथम दो खिलाडी एवं अंडर 15 और सीनियर वर्ग से प्रथम 4 खिलाडीओ का चयन रा’य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया प्रतियोगियता में अंडर-15 के चयनित खिलाडी 16.18 अप्रैल तक इंदौर में एवं अंडर-13 के चयनित खिलाडी 21.23 अप्रैल तक बैतूल में एवं अंडर-11 के चयनित खिलाडी 24.26 अप्रैल तक इंदौर में और अंडर-9 के चयनित खिलाडी 27-28 अप्रैल तक इंदौर में एवं सीनियर वर्ग बालक 18-22 जून तक इंदौर में एवं सीनियर बालिका 10-11 मई तक भोपाल में आयोजित होने वाली आगामी रा’य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विजेता खिलाडी इस प्रकार रहे
अंडर 7 प्रथम . आमोद कानिटकर, द्वितीय आरव महेश्वरी, अंडर-9 प्रथम. विकल्प चौधरी, द्वितीय वंशराज ठाकुर, तृतीय ऋ षभ सुराना, अक्षय महेश्वरी
अंडर 11 प्रथम. आर्यन सोनी, द्वितीय. अखंड चौहान, तृतीय आर्जव लुहाडिया, चतुर्थ आदित्य ज्ञानचांदनी,अंडर 13 प्रथम निर्वाण झरबडे, द्वितीय वरिष्ठराज झरबडे, तृतीय आस्तिक वागद्रे,अंडर 15 विजेता ओजस तारण, राघव खंडेलवाल, निलय जैन, बालिका वर्ग अंडर 13 प्रथम. सृष्टि साहू मुलताई, द्वितीय. माही महेश्वरी, सीनियर बालिका प्रथम ट्विंकल, द्वितीय सुरभि साहू, स्नेहा एमुलताई