बैतूल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के आदेशानुसार वार्षिक, द्वितीय, चतुर्थ और छटवें सेमेस्टर मेडिकल एवं अन्य परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण मंडल उडऩदस्ता दलों का गठन किया जिसमें जेएच कॉलेज बैतूल संयोजक एवं सहायक प्राध्यापक प्रो.सलील दुबे, सह प्राध्यापक डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.जीपी साहू, क्रीड़ा अधिकारी नीलिमा पीटर दल में शामिल हैं। प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी ने बताया कि यह दल बैतूल के साथ हरदा जिले के परीक्षा केन्द्रों की सतत् नकल रोकने के लिए मोनिटरिंग करेगा। डॉ.तिवारी ने बताया कि दल सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों छापामार कार्यवाही करते हुए नकल रोकने के प्रभावी नियंत्रण का प्रयास करेगा।