बैतूल। गायत्री मंदिर परिसर सिविल बैतूल में अक्षय तृतीय के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की गई और संगठन द्वारा दहेज के रूप में पौधे लेकर दुल्हन ससुराल के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलकेश आर्य,नरेश फाटे, पूर्व विधायक विनोद डागा, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, लता मस्की, भाजयूमो अध्यक्ष भवानी गावंडे, तुलसीदास पटेल, जीएस धोटे, फूलवती सूर्यवंशी मौजूद थे। इस मौके पर रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने कहा कि पौधे दहेज में देकर इस तरह के संदेशात्मक कार्यक्रम करना सराहनीय पहल है। इससे अन्य समाज को भी सीख लेनी चाहिए। अलकेश आर्य ने कहा कि सामूहिक विवाह से पैसों और समय का अपव्यय रूकता है। विनोद डागा ने पौधे भेंट करना जैसे सामाजिक सरोकार के मुद्दों को उठाना अनुकर्णीय पहल बताया। जितेन्द्र कपूर ने सभी समाजों को एकजुट को पर्यावरण हित में ऐसे प्रयास करने करना चाहिए। मंच संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने और आभार भरत सूर्यवंशी ने व्यक्त किया। समारोह में प्रमुख रूप से कलवा सेठ, रमेश गढ़ेकर, केशो डढोरे, कमलेश डढोरे, दयाल पटेल,घमशु लिल्लोरे, रोशन पटैय्या, मगन पटेल, सेवाराम हारोड़े, केसी लिल्लोरे, सेवाराम नरवरे, दीपक नरवरे, बीआर नरवरे, मदनलाल डढोरे, डॉ.दीनानाथ सोलंकी, डॉ.कैलाश झपाटे, धनराज धाकड़, रवि झाड़े आदि बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।