बैतूल। श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा व्दारा समाज द्वारा कलचुरी भवन भोपाल में समाज की प्रान्तीय बैठक कलचुरी महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी एवं महासभा कार्यकारिणी व्दारा जिला बैतूल के समाजसेवी, लेखक, पत्रकार अरविन्द मालवीय को राष्ट्रीय व सामाजिक संचेतना के महाभियान में अपनी लेखनी के माध्यम से यशस्वी योगदान के साथ विशिष्ठ उपलब्ध्यिां अर्जित करने पर उनका अभिनन्दन करते हुए सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व 2011 में श्री मालवीय को महासभा व्दारा कलचुरी कलम क्रान्ति अलंकरण एवं वर्ष 2015 में कलचुरी श्री अलंकरण से अलंकृत किए जाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन बैतूल एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं व्दारा श्री मालवीय को उनके व्दारा सृृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यो में योगदान के साथ समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
श्री मालवीय को सम्मानित किए जाने पर समाज की प्रेरणास्त्रोत श्रीमति जानकी सूर्यवंशी, भगतसिंह मालवीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, विंग कमांडर विनोद राय, एचपी शिवहरे, प्रकाश मालवीय, ओपी चौकसे एसएल राय एवं समस्त महासभा पदाधिकारियों तथा बैतूल कलचुरी समाज जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे, समाजसेवी पटेल जितेन्द्र सूर्यवंशी, चिचोली नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल