बैतूल। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में संत रविदास समाज के जिला अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के जिला कोषाध्यक्ष भगत सिंह परैय्या के नेतृत्व में शोभायात्रा का आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सभी समाजों के लोगों ने मिलकर शीतल पेय जल और पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर भगत सिंह परसैय्या ने कहा कि सभी समाजों के आराध्य देव ने जीवन जीने का और संघर्षो से लडऩे की शिक्षा दी है। भगवान परशुराम में वीर और विद्वान दोनो ही गुण हैं।
इस मौके पर दीपक प्रजापति, सचिन शुक्ला, नितिन तावड़े, मिलन राठौर, मुकुल परसैय्या, अंतिम मगरकर, अमन डोंगरे, वैभव माथनकर, पियुष मोखेड़े, हरीश नागले आदि उपस्थित थे।