बैतूल। बैतूल। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम समिति के तत्वावधान में समिति अध्यक्ष विशाल भदे्र के नेतृत्व में शिवाजी चौक पर शोभायात्रा का आत्मीय अभिनंदन किया। इस मौके पर विशाल भदे्र ने कह कि परशुराम जी शस्त्र और शास्त्र दोनो विद्या में ही प्रवीण थे और समय आने पर दोनो ही विधा का बखुबी उपयोग किया। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम जी स्वभाव से क्षत्रिय थे और अन्याय के विरूद्ध हमेशा उन्होने आवाज उठाई।
इस अवसर पर सौरभ सिंह राघव, राजा साहू, आशीष साहू, रफी अहमद, गोलू साहू, अभिषेक चौधरी, निखिल वर्मा, रवि लोट, यासीर खान, चिंटू ठाकुर, सनद वर्मा, संदीप यादव आदि युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।