बैतूल। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा पर कान्यकुब्ज बोर्ड ऑफ बैतूल के जिला अध्यक्ष विंदेश तिवारी ने महिला प्रकोष्ठ परशुराम सेना की ब्राह्मणी श्रीमती संध्या बोहरे एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि मातृशक्ति ने पूरी शोभायात्रा के दौरान जिस तरह अपने हाथों में कमान संभाली वह सराहनीय है। श्री तिवारी ने कहा कि समाज का विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।