मुलताई तहसील के धाबला निवासी उदय धाकड़ व श्रीमती शिवकांती धाकड़ दस दिवसीय प्रवास रविवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। ज्ञात हो कि श्री धाकड़ अमेरिका के टेक्सास रा’य के डलास शहर में उद्यमियों के प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। किराड़ युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि श्री धाकड़ चंदीगढ़ में पदस्थ रहते हुए अभी 5 देशों की 40 बार यात्रा कर चुके है। इस अवसर पर स
मदनलाल डढोरे, फूलवती सूर्यवंशी, दयाल पटेल, मगन पटेल, कमलेश डढोरे, रवि झाड़े, केशो डढोरे, सेवाराम हारोड़े, मनोहर लिल्लोरे सहित अनेक लोगों ने बधाई प्रेषित दी है।