बैतूल। भीषण जल संकट के चलते सभी समूदाये को पानी की एक-एक बूंद बचाना होगा, हर व्यक्ति को पानी के अपव्यय को रोककर संरक्षण करना होगा तब ही हम जल संकट से उबर सकते हैं। यह बात नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलकेश आर्य के जन्मदिन पर किराड़ कल्याण महासभा द्वारा ग्राम परतापुर में प्याऊ के शुभारंभ अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा के रमेश गढ़ेकर ने कही। संगठन के पदाधिकारी अलकेश आर्य के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर अलकेश आर्य ने कहा कि विगत एक माह से क्षेत्र में लगातार जहां पानी की कमी है वहां संगठन द्वारा 25 प्याऊ खोलना निश्चित ही सराहनीय पहल है। इस अवसर पर केशो डढोरे, सेवाराम हारोड़े, मदनलाल डढोरे, परसराम सूर्यवंशी, मनीष गढ़ेकर, विजय सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।