बैतूल। देश में एक ओर जहां जातिवाद और आरक्षण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है वहीं देश में अमन-चैन एवं भाई चारा सलामत रहे इसके लिए महाराष्ट्र प्रांत से चार मुस्लिम युवक सात हजार किमी लंबी अंतरमहाद्वीप यात्रा पर साइकिल से निकले हैं। मुस्लिम समाज द्वारा इन युवकों का भाजपा के अनूसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और संत रविदास समाज संगठन के जिला अध्यक्ष भगत सिंग परसैय्या के नेतृत्व में संत रविदास चौक पर बैतूल में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री परसैय्या ने कहा कि यात्रा में शामिल इरफान,दौलत खान, शेख अमजद एवं शेख तौफिक निश्चित ही बहुत सराहनीय और पवित्र उद्देश्य को लेकर चल रहें हैं आज के युवा ऐसे ही सोच रखने लगे तो सभी दूरियां खत्म हो जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दु-मुस्लिम युवा उपस्थित थे।