बैतूल। कत्ल ढ़ाना, अर्जुन वार्ड बैतूल की झुग्गी बस्ती के लोगों ने नगर पालिका परिषद बैतूल के जल प्रदाय शाखा के चक्रेस कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रहवासी कंचना बारस्कर ने बताया कि यहां लगभग सौ से अधिक परिवारों की बस्ती है फिर भी पाईप लाईन, हैंड पंप, बिजली, रोड की मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लीला बाई सोनारे ने कहा कि जब तक हैंड पंप खनन नहीं होता है तब तक टेंकरों से ही पानी सप्लाई किया जाए। इस मांग पर श्री जैन ने तत्काल टैंकर की व्यवस्था करते हुए बस्ती में पानी पहुंचाया और शीघ्र ही हैंडपंप खनन का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते समय कांति, शोभा उइके, लता सिहाने, कविता सोनी, सुमित्रा उइके, सुधा खंडारे, मालता मालवी, राकेश प्रजापति गोलु बघेल, संतोष सलामे, मीना बेले, कंचन गोरिया, जमना, सराठे, संगीता प्रजापति, सरोज धुर्वे, मनीषा धोटे, सुनील इवने, गौरी वास्कर, कुंदन धुर्वे, कविता सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।