बैतूल। आज दिनांक 25 अप्रैल 2018 बैतूल खेल प्राधिकरण को लेकर विधायक हेमंत खंडेलवाल की पहल पर खेल प्रेमियों, वरिष्ठ खिलाडिय़ों, खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक जिला कलक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक द्वारा रखा गया पत्र जो कि उन्होंने कलेक्टर को संबोधित कर लिख था, पर कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर बैतूल द्वारा शासन को अनुमोदन करते हुए अनुशंसा करने का पत्र लिखा है। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि इस पत्र के साथ वे स्वयं खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं संचालक खेलकूद एवं युवक कल्याण एवं प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण पहुंचकर चर्चा करेंगे और उन्होंने यह आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही बैतूल जिला खेल प्राधिकरण का गठन किए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक में विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक चैतराम मानेकर, विधायक घोड़ाडोंगरी मंगल सिंह धुर्वे के साथ हॉकी संघ अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, बॉस्केटबाल सचिव राकेश बाजपेयी, कबड्डी संघ अध्यक्ष रविन्द्र गोठी एवं सचिव राधा आशीष पांडे, क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष डॉ. नितिन देशमुख, वालीबाल संघ अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अनिल वर्मा, कुश्ती संघ के विनोद बुंदेले, शतरंज संघ अध्यक्ष ऊषभ गोठी, वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश ठाकुर, रमेश भाटिया, मुकेश वर्मा, जगेंद्र सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।