बैतूल। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस न्याय मंच के तत्वावधान में कलेक्टर बैतूल, जिला परिवहन अधिकारी बैतूल, पुलिस अधीक्षक बैतूल,यातायात अधिकारी को टीवीएस मोटर्स साईकिल वाहन क्रयकर्ता एवं सब डीलर के साथ हो रहे अन्याय के समर्थन में शिकायत की। मंच के संस्थापक और अध्यक्ष पवन मालवी ने बताया कि ओम शक्ति मोटर्स बैतूल गंज बैतूल दिनेश महस्की् एवं राजेश महस्की के डीलर द्वारा सब डील राघव मोटर्स आमला शरद मालवी के द्वारा टीवीएस मोटर साईकिल लगभग 80 से 100 वाहन जिले के उपभोक्ताओं को विगत 2012 से 18 माह पूर्व तक आज दिनांक विक्रय की गई । शरद मालवी द्वारा बताया गया की मोटर साईकिलों का परिवहन विभाग द्वारा पंजीयन के लिए दिया गया है। किन्तु आज दिनांक तक ओम शक्ति मोटर्स बैतूल गंज बैतूल द्वारा जिला परिवहन विभाग को पंजीयन लिये आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन नही करवाया गया। मेरे द्वारा ओम शक्ति मोटर्स बैतूल गंज बैतूल से उक्त विषय पर चर्चा करने पर उन्होने बताया की आप उन उपभोक्ताओं को भेज दिजिए मै पंजीयन करवा दूंगा लेकिन वर्तमान में जो फाईन लगेगा वह एवं वाहन का बीमा का व्यय वहन करना होगा। जिन उपभोक्तानओं में वाहन क्रय किये है उन लोगों को आये दिन यातायात विभाग द्वारा एवं पुलिस द्वारा एवं अन्य आवश्यक कार्यो में परेशानी हो रही है एवं उपभोक्ताओं को आर्थिक मानसिक आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री मालवी ने कहा क्या उपभोक्ताओं ने टीवीएस वाहन क्रय करके कोई गुनहा किया है। मेरे द्वारा उपरोक्ता विषय में जिला परिवहन अधिकारी से चर्चा होने पर उनके द्वारा कहा गया कि क्या सब डीलर द्वारा आमला थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है या शिकायत की गई है? आप मुझे लिखित में दिजिये मै फि र इस उक्तसंबंध में कार्यवाही करूंगा। ज्ञापन में आर्थिक मानसिक एवं शोषण हो रहे उपभोक्ताओं के वाहनों का पंजीयन नियमानुसार करवाने की मांग की गई है। शरद मालवी ने बताया कि शीघ्र ही उपभोक्ताओं का पंजीयन नहीं हुआ तो वे उपभोक्तओं के हित में उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाएंगे।