बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस के निर्देशन में चलाए जा रहे अंगदान महादान दधीचि अभियान के चित्रों द्वारा प्रचार को बढ़ावा देने हेतु बैतूल के निजी चिकित्सक भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में आरडी पब्लिक स्कल बैतूल की कक्षा 7वीं की आद्या तोमर ने चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में तैयार चार चित्रों की श्रंृखला कलेक्टर शशांक मिश्र को उपहार स्वरूप भेंट की। उन्हीं चित्रों में से एक चित्र ‘द गिफ्टÓ डॉ.विनय चौहान को अत्यंत पसंद आई और उन्होंने उसे क्रय कर अपने अस्पताल सुभद्रा हॉस्पीटल में लगाया है। जिसे देखकर हर आने-जाने वाले मरीज एवं उससे संबंधित परिजन अंगदान हेतु प्रेरित होंगे और जरूरतमंदो के हित के इस मानवीय कार्य में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। श्रेणिक जैन ने बताया कि ‘द गिफ्टÓ की थीम है कि तोहफे देकर लेकर व्यक्ति खुशी अनुभव करता है, जीवन में ऐसा तोहफा देना चाहिये जो कभी भुलाया न जा सके, और अंगदान का तोहफा दुनिया का सर्वोत्तम तोहफा है। पेंटिंग में बताया गया है कि क्या जीवन में कोई ऐसा तोहफा भी हो सकता है जो स्वीकार करने वाले को इतना खुश कर दे कि वह उसे जिंदगीभर न भुला सके। तोहफे के रूप में उसे जिंदगी ही मिल जाये, हर सांस के साथ इस उपहार को वह आजीवन महसूस करे, यह संभव है यदि हम मृत्यु उपरांत अपने अंगों को किसी अन्य जरूरतमंद के शरीर में उपयुक्त स्थान प्रदान कर दें, पेंटिंग में ऐसे ही तोहफे को दर्शाया गया है।