बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुज व भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान के बैतूल आगमन पर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा द्वारा भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि समाजसेवा मनुष्य का असली चेहरा दिखता है, यह हमारे दर्पण की तरह होता है, सिर्फ मनुष्य जाति को ही समाजसेवा का सुअवसर मिला है। उन्होने समाज के द्वारा मृत्युभोज, 25 प्याऊ व नि:शुल्क सामूहिक विवाह जैसे जनहित के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर ऐसे लोकहित के कार्य करना चाहिए। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के मदनलाल डढोरे व दयाल पटेल ने कहा कि युवा एकजुट होकर रचनात्मक कार्य करें तो समाज को नई दिशा मिल सकती है। इस अवसर पर शिवाजी घीड़ोड़े, रोशन पटैय्या, मगन पटेल, मंशु चौरे, रमेश धाकड़, मदनलाल डढोरे, डॉ.दीनानाथ सोलंकी, विजय नरवरे, प्रमोद हारोड़े आदि मौजूद थे।