बैतूल। विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित सूचना का अधिकार विषय पर आधारित एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला होटल श्री कृष्णा में संपन्न हुई। कार्यशाला आयोजन में मुख्य अतिथि अजय दुबे, पर्यावरण को समर्पित संस्था प्रयत्न के संस्थापक एवं सचिव, विशेष अतिथि राजेंद्र भार्गव, सामाज सेवी ,आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल सोनी, आरटीआई एक्टिविस्ट, प्रभु सोनारे, आरटीआई एक्टिविस्ट, आनंद सोनी पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता, सुर्यपुत्री मां ताप्ती जन जागृति समिति अध्यक्ष रामकिशोर पंवार द्वारा कि गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति के सूत्रधार मनोज विष्ट के द्वारा कार्यशाला कि परिकल्पना, उद्देश्य व महत्व को बताते हुये संस्था का प्रतिवेदन पढ़ा गया। कार्यशाला में उपस्थित विशेष अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं से विशेष अतिथि राजेंद्र भार्गव का स्वागत पत्रकार लक्ष्मी नारायण साहू द्वारा अनिल सोनी का स्वागत संजय डफरे द्वारा अतिथि आनंद सोनी व कार्यक्रम अध्यक्ष रामकिशोर पंवार का स्वागत दिनेश तिवारी व पवन मालवीय द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रारंभिक उद्बोधन मुख्य अतिथि अजय दुबे का हुआ उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार ने आम आदमी को प्रश्न पूछने व जानकारी प्राप्त करने कि शक्ति दी है। इस कानून से ना सिर्फ वर्तमान में सुधार आ रहा है बल्कि शैने-शैने इसे स्कूली व महाविद्यालयीन पाठ्यक्रमों में इसे जोड़ा भी जा रहा है।
सूचना का अधिकार एक आम आदमी कि सर्वाधिक शक्तिशाली ताकत है अजय जी ने यह भी कहा कि आरटीआई कानून को मप्र के शिक्षा पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह बताया कि यदि सूचना का आवेदन करते समय या आवेदन से अपील प्रकिया के दौरान यदि आवेदक के साथ अभद्र व्यवहार होता है या दबाव बनाया जाता है तो ऐसी स्थिति में धारा 18 के तह्त शिकायती आवेदन सूचना आयोग को दे सकता है जिस पर तत्काल कार्यवाही कि जायेगी। अजय ने यह आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि यह विश्वास दिलाया कि बैतूल जिले के जागरूक नागरिकों को इस अधिकार के संबंध में जो भी कठिनाईयां होगी मुझसे फोन व ई-मेल पर संपर्क करे में हमेशा उनके साथ हूं जो भी सहयोग चाहिए में देने में तत्पर रहूंगा। ज्ञात हो कि अजय का यह उद्बोधन शाजापुर से फोन से जोड़कर लिया गया जिसे कार्यशाला में उपस्थित लगभग 100 कि संख्या में उपस्थित प्रबुध्दजनों द्वारा सुना गया क्योंकि पारिवारिक कारणों से वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। विशेष अतिथि समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट राजेंद्र भार्गव द्वारा लोगों को सूचना के अधिकार कि संपूर्ण प्रकिया आवेदन, अपील व अन्य विषयों पर समझाया गया है साथ ही श्री भार्गव जी के प्रयास से कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने में उनके द्वारा किये गये आरटीआई के प्रयोग को भी विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के अतिंम दौर में प्रश्नों उत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसमें रवि त्रिपाठी, मनीष धोटे,कवि व समाजसेवी हरिनारायण यादव, विजय आर्य, कपूर, धर्मेंद्र वर्मा, जगन्नाथ सिंह चौहान, पवन मालवी, संजय गावंडे, सुनील शर्मा, कमलेश पटेल सूचना के अधिकार पर विभिन्न प्रश्न किए जिनका जवाब मार्गदर्शक मंडल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री एन के नेपाली, उषा द्विवेदी, अभिषेक दुबे,सुनिल पलेरिया, अकील अहमद, अभिषेक दुबे, डॉ.वर्गीस, विजय आर्य, वंदना सिंह, महेश चन्द्र रावत, अजय मोटवानी,जागरूक पत्रकार गण एवं मातोश्री सेवाधाम के सदस्य गण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का गरिमामय संचालन डॉ.शरद सुन्दरम व आभार मातो श्री आश्रम की डायरेक्टर श्रीमती मालती बसोना द्वारा कियाछ गया। कार्यक्रम का गरिमामय संचालन डाँ शरद सुन्दरम व आभार मातो श्री आश्रम की डायरेक्टर श्रीमती मालती बसोना द्वारा किया गया।