बैतूल, 27 फरवरी 2013
सीईओ जिला पंचायत श्री एस.एन.सिंह चौहान ने मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी एवं सामग्री व्यय के साठ-चालीस के अनुपात को ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित करने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिये हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा के कार्यो में मजदूरी पर न्यूनतम साठ प्रतिशत तथा सामग्री पर अधिकतम चालीस प्रतिशत व्यय किया जाये। इसके लिये ज्यादा से ज्यादा मजदूरमूलक कामों को कराया जाये। जिन कामों से सामग्री का अनुपात बढ़ता हो, उन कामों के साथ मजदूरमूलक कार्यो को भी प्रारंभ कराया जाये ताकि पंचायत स्तर पर ही मजदूरी तथा सामग्री पर व्यय के अनुपात को संधारित किया जा सके। श्री चौहान मंगलवार को शाहपुर तथा घोड़ाडोंगरी में आयोजित ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य चालू रखे जाये ताकि मजदूरों को आसानी से काम की उपलब्धता रहें। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना में जिले के पास पर्याप्त राशि है जिन पंचायतों को राशि की जरूरत है वे राशि की डिमाण्ड भेजे ताकि तत्काल उनके खातों में राशि ट्रांसफर की जा सके। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत में जितने कार्य पूर्ण हो चुके हो उनकी कंप्यूटर में एमआईएस इन्ट्री भी करायें।
ग्राम पंचायतवार मनरेगा, बीआरजीएफ तथा पंच परमेश्वर के कार्यो की समीक्षा करते हुये सीईओ जिला पंचायत ने अधूरे कामों को पूरा कराने की समय सीमा तय की। इस दौरान उन्होने कहा कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नही हुये तो संबंधित पंचायत सचिव, सबइंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हे योजनाओं से लाभन्वित कराने एवं मर्यादा अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण कराने के भी निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। शाहपुर ब्लाक की समीक्षा बैठक बीआरसी भवन में आयोजित हुई जिसमें जनपद की अध्यक्षा श्रीमती रामवती उईके सहित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री के.एल. मर्सकोले, बीआरजीएफ योजना के प्रभारी श्री विवेक तिवारी, सहायक यंत्री श्री अजय सक्सेना, आवास योजना प्रभारी श्रीमती नीता पाल, जनपद के सीईओ श्री पठारिया ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव मौजूद रहे। इसी तरह घोड़ाडोंगरी में समीक्षा बैठक मंगल भवन में आयोजित हुई।
दो पंचायत सचिव निलंबित
सीईओ जिला पंचायत श्री एस.एन.सिंह चौहान ने शाहपुर तथा घोड़ाडोंगरी में आयोजित ग्रामीण विकास की समीक्षा के दौरान दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया है। ग्रामीण विकास कार्यो में लापरवाही बरतने, जनपद की समीक्षा बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही करने के परिपेक्ष्य में शाहपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भयावाड़ी के सचिव श्री भूपेन्द्र वर्मा तथा घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आमडोह के सचिव श्री पीयूष बढ़ई को सीईओ जिला पंचायत ने निलंबित किया है।