बैतूल। भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प द्वारा आयोजित होने वाली प्रतिमाह की पूर्णिमा पर माँ ताप्ती की महाआरती सोमवार शाम जिले के श्रवन तीर्थ, पारसडोह,कोलगांव,बाहरहलिंग, खेड़ी,देवलघाट सहित अन्य घाटों पर होंगी। प्रकल्प के जिला संयोजक अर्जुन धाड़से ने सभी क्षेत्रीय माँ ताप्ती भक्तो,सेवको से अपने नजदीकी घाट पर आयोजित आरती में उपस्थित होने की अपील की है।