पटवारी चयन परीक्षा में ज्ञानकुंज एकेडमी के ८ विद्यार्थियों को चयन हुआ है। बैतूल.जिले का जानामाना नाम ज्ञानकुंज एकेडमी जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। जो कि सफलता का पर्याय बन चुका है। बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है कि ज्ञानकुंज एकेडमी में अध्ययनरत 8 विद्यार्थियों का पटवारी हेतु विभिन्न जिलों में चयन हुआ है। एकेडमी के संचालक धर्मेन्द्र परिहार ने बताया कि व्यापम द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में 8 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन हुआ है, जिनमें जूही बैस(छिंदवाड़ा)पूजा प्रधान(श्योपुर),रितु अड़लक (बैतूल),सोनम(बैतूल),राज इरपाचे (बैतूल),एम.एस.ठाकुर(बेतूल),गौरव राजुलकर(रायसेन),(मोगीलाल डिंडोरी) का चयन विभिन्न जिलों के लिए हुआ है। इस उलब्धी पर संस्था के समस्त स्टॉफ सहित संचालक धमेंद्र परिहार ने सभी को बधाई दी है। और समस्त चयनित छात्र-छात्राओं ने सफल मार्गदर्शन हेतु संचालक श्री धमेंद्र परिहार सहित विशेषज्ञ टीम को श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया है।