बैतूल दिनांक 27 फरवरी 2013
हिन्दू और मुस्लिम धर्मावलम्बी वृद्धजन के बाद अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ईसाई धर्मावलम्बियों की अपने तीर्थ स्थलों की यात्रा की इच्छापूर्ति का माध्यम बनने जा रही है। योजना के अंतर्गत पहली बार प्रदेश के वृद्धजन तमिलनाडु राज्य में स्थित वेलांगणी चर्च नागापट्टन की यात्रा करेंगे। तीर्थ यात्रा टे्रन 12 मार्च को जबलपुर से भोपाल के हबीबगंज और झाबुआ जिले के मेघनगर होते हुए वेलांगणी चर्च नागापट्टन जाएगी। यह 17 मार्च को वापस आएगी। इस यात्रा के लिए जिले से 30 यात्रियों का चयन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि इस यात्रा में जाने के इच्छुक यात्री 3 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका / नगरपरिषद एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण आवेदन इन्हीं कार्यालयों में जमा किये जा सकेंगे। आवेदक को आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में एक रंगीन फोटो चस्पा करने के साथ-साथ एक फोटो अलग से (परिचय पत्र हेतु) भी देना होगी। अतिरिक्त फोटो के पीछे नाम एवं पिता का नाम भी अंकित किया जाना होगा। आवेदक को आवेदन प्रपत्र पर ही चिकित्सक का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आवेदक का चयन कम्प्यूटर से लॉटरी ड्रा निकालकर किया जाएगा। पूर्व में यात्रा का लाभ ले चुके आवेदक यात्रा के लिये पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना के नियम शासन की वेबसाइट 222.द्दश1ह्लश्चह्म्द्गह्यह्यद्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट 222.ड्ढद्गह्लह्वद्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है।
समा. क्रमांक/85/184/02/2013