बैतूल। विश्व जागृति मिशन द्वारा बुधवार को विश्वकर्मा मंदिर बैतूल में पू’य सुधांशुजी महाराज का जन्मदिन उल्लास पर्व के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शिष्यों द्वारा गुरु जी के दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई कार्यक्रम में भजन, हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया और नन्हें ब’चों द्वारा केक काटकर गुरु जी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में अशोक ईरानी रमेश बारसकर रमेश जगदेव दीपक मालवीय, विजय बागरी, दिलीप लोखंड, घनश्याम महतकर, अजय पटवारी एलएन राठोर, प्रकाश पांडे सहित पूरे जिले से शिष्य मौजूद थे।