बैतूल। इस भीषण गर्मी में जब लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नही समझ रहे तो वहीं दूसरी ओर ग्राम मलाजपुर के श्री गुरूसाहब सेवा संगठन के कार्यकर्ता पानी का टेंकर लेजाकर 30 किमी की दूरी तय कर बरेठा घाट के जंगल मे रहने वाले प्यासे वन्य जीवों को पानी पिलाने का कार्य कर रहा है। संगठन के केवलराम यादव ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा बीते सप्ताह तेल की खाली केन आधी काट कर जंगल मे सड़क किनारे जगह जगह जमीन में गाड़ी थी।साथ ही 5 हजार लीटर का एक टेंकर से उसमे पानी भरा गया था। संगठन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अब प्रति सप्ताह बरेठा घाट में वन्य जीवों के लिए पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अन्य लोगो को भी वहां रखी खाली केनो में अपने पास का पानी डालने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
मंगलवार किए इस सेवा कार्य के अवसर पर ग्राम पंचायत मलाजपुर के ,पूर्व सरपंच माना सिंह कुमरे,प्रेमलाल विश्वकर्मा,राजू यादव,संजय यादव डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी जी केवल यादव भूत पूर्व सैनिक, संदीप आर्य, सूरज,शिवपाल यादव नेकराम यादव,प्रदीप पंवार मुकेश बिसोने,राजकुमार यादव,जयप्रकाश यादव,दिलीप यादव, राजेस धुर्वे सरपंच मेण्डापानी,शिवलाल वरकड़े मेण्डापानी कन्छु उइके,बाबुसिंग यादव,रवि वरकड़े,आयुष यादव,अनुज यादव जयप्रकाश यादव जितेश उइके बी एस डब्ल्यू स्टूडेंट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।