बैतूल। ब्रेनो ब्रेन की ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में सम्पन्न हुई। जिसमें बैतूल मुलताई एवं सारणी के कुल 41 ब’चो ने भाग लिया जिसमें 13 ब’चों ने चैंपियनशिप,13 ब’चों ने गोल्ड मैडल और 8 ब’चों ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। ब्रेनो ब्रेन की संचालिका श्रीमती शैल गीद को बेस्ट फैं्रचाइसी के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर श्रीमती गीद ने बताया कि चौम्पीयनशीप में पूरे भारत से स्कूली ब”ाों ने हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में ब”ाों का इस तरह जौहर दिखना गर्व की बात है।
इन्होने मारी बाजी
प्रतियोगिता में आकांक्षा, प्रतीक्षा कौराइक, जैशल पटेल राजवेंद्र यादव,ज्ञानेश पंवार, स्वेता बोबडे, सुरभि पारखे,रौनित पंवार, अनुराग मालवीय, पुष्कर नागले,भूमि झरबड़े, सजील, अंतरा सूर्यवंशी, विनम्र पाटिल, उन्नति भूमरकर, आदित्य ठाकरे,जहान्वी चौरे, सौम्य पंवार, हिमांशु पंवार, प्रेरणा यादव, गुरतेज सिंह,धु्रवि बोथरा, तोषित गीद, गर्व सोनी, सिद्धि गीद, शृष्टि राउत, होनेश गोलहर पीहू भूमरकर, हर्षिता बनखेड़े,मोहनीश गोलहर, आर्या पंवार, सरयू धामने ने बाजी मारी