बैतूल दिनांक 27 फरवरी 2013
मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल द्वारा बुधवार को जिले के प्रभातपट्टन विकासखंड मुख्यालय पर विशेष शिविर का आयोजन कर निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा मंडल की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर जनसंपर्क विभाग द्वारा भी सूचना शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में जिला श्रम अधिकारी श्री एसआर सेन्द्राणे ने निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित प्रसूति सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि का भुगतान, शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि योजना, मेधावी विद्यार्थियों के लिये नगद पुरस्कार योजना की विस्तार से जानकारी दी। वहीं शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा आगे आएं लाभ उठाएं पुस्तिका सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रचार सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री यजुवेन्द्र कोरी ने भी योजनाओं की जानकारी दी।
समा. क्रमांक/86/185/02/2013