बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज प्राइवेट आईटीआई बैतूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहा है। इस वर्ष आईटीआई में ट्रेड इलेक्ट्रीशियन का 93.5 प्रतिशत तथा ट्रेड फिटर का 96.4 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है । आईटीआई में ट्रेड इलेक्ट्रीशियन के प्रथम सेम में विवेक कुमार ने 83.5 प्रतिशत के साथ एवं ट्रेड फिटर प्रथम सेम में मनीष तोमर ने 85 प्रतिशत के साथ अपना प्रथम स्थान,ट्रेड इलेक्ट्रीशियन के तृतीय सेम में अभिषेक यादव ने 82.8 प्रतिशत के साथ एवं ट्रेड फिटर तृतीय सेम में नीलेश ने 82 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईटीआई का परीक्षा परिणाम अ’छा आने पर आईटीआई के संचालक डॉ.ओपी राठौर, प्राचार्य समस्त स्टाफ आदि ने बधाई दी है।

Betulcity.com