बौद्ध महासभा की बैठक सम्पन्न
25 दिसम्बर को कराया जाएगा परिचय सम्मेलन, लिया निर्णय
बैतूल। आज दिनांक 04 अक्टुबर को सुबह 10 बजे भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बैतूल के तत्वाधान में पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में बौद्ध युवक-युवती परिचय संम्मेलन संबधी चर्चा करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में युवक युवती परिचय सम्मेलन की तिथी पर विचार किया गया जिसमें सभी ने तिथी के सम्बंध मे अपने अपने विचार रखे तदउपरान्त तिथी का निष्कर्श निकाला गया जिसमें तय किया गया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2012 को परिचय सम्मेलन किया जाए । समय के अभाव के कारण अन्य बिन्दुओ पर विचार नही होने से सोसायटी के महासचिव संदीप पाटिल ने आगामी दिनांक 11 दिसम्बर दिन रविवार को शाम 6 बजे उपस्थित होने हेतु कहा गया । बैठक मे प्रमुख रूप से कमल घोगरकर संदीप पाटिल, किसन वाईकर, धनराव चंदेलकर डा चन्द्रशेखर उबनारे, धर्मदास दवडे, कैलास खातरकर नरेश झरबडे , अतुलकर मासाब , श्री गायकवाड एस.डी.कापसे प्राचार्य, गुलाब कापसे सुरेश के शेषकर श्यामराव नागले, यादोराव सूर्यवशी विनोद दवंडे, शैलेन्द्र वाईकर, राजेश भुमरकर,नगेन्द्र सरनकर आयुष्मति अनिता घोगरकर, रेखा चंदेलकर कीर्ती मालवीय, सुरभी पाटिल, गीता नागले,अनिता पाटिल आदि बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधु उपस्थित हुऐ।

Betulcity.com