आठनेर। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या व घटते पर्यावरण को बचाकर हरयालीयुक्त वातावरण निर्माण के उद्देश्य से मंगलवार को पचधार में विवाह समारोह में वर-वधु को उपहार के रूप में पौधें भेंट कर अनूठी पहल की गई। साथ ही वर-वधु ने भी हर कार्यक्रम में पौधे भेंट करने का संकल्प लिया। मंगलवार को मुलताई तहसील के पचधार निवासी जुगरू झपाटे के सुपुत्र अलकेश झपाटे-योगिता के विवाह समारोह में पहुंचे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का चलन और संस्कृति सराहनीय है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल का तापमान भी प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे ने कहा कि जिस तरह आज वर-वधु ने संकल्प लिया है उसी तरह सभी नवविवाहित जोड़ों को इस तरह का संकल्प लेना चाहिए। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व रामकिशोर झपाटे ने कहा कि संगठन द्वारा इस प्रकार के पौधे वितरण कार्यक्रम से समाज में नवचेतना का संचार हुआ है। इस अवसर पर यादोराव बनखेड़े, मिथलेश झपाटे, प्रमोद हारोड़े, मानकचंद झपाटे, निधि हारोड़े, दयादीन झपाटे, केसी लिल्लोरे, भरत सूर्यवंशी, लाला झपाटे, बुधराव कोसे, रामकृष्ण झपाटे, मदनलाल डढोरे सहित अनेक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रयास की सराहना की।